मैं जनरल मोहयाल सभा (GMS) दिल्ली का हृदय से आभारी हूँ, जिन्होंने मोहयाल समाज के युवाओं की प्रतिभा को निखारने एवं उन्हें उच्च स्तर तक पहुँचाने के उद्देश्य से ऐसे प्रेरणादायक कार्यक्रमों का आयोजन किया।
वार्षिक आम सभा (AGM Meet) में विभिन्न मोहयाल सभाओं के अध्यक्षों एवं महासचिवों से मिलना एक अत्यंत सुखद अनुभव रहा। उनके द्वारा समाज के उत्थान हेतु किए जा रहे कार्य वास्तव में प्रेरणास्रोत हैं।
साथ ही, मोहयाल सभा जालंधर के महासचिव श्री अशोक दत्ता जी का विशेष धन्यवाद, जो मोहयाल समुदाय से संबंधित प्रत्येक पहलू को समर्पित भाव से “मोहयाल मित्रम्” के माध्यम से प्रकाशित करते हैं। यह मंच पूरे मोहयाल समाज को जोड़ने वाले एक सशक्त सेतु की भूमिका निभा रहा है।
जय मोहयाल
पुनीत दत्ता, द्राबा, जम्मू-कश्मीर


