मानवता की सेवा में मोहयाल समुदाय सदैव अग्रणी भूमिका में रहते हैं। करनाल के दिनेश बख्शी लक्ष्य जनहित सोसाइटी के संस्थापक एक मिसाल है। अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव कुरूक्षेत्र में रक्तदान शिविर का आयोजन में 1252 युनिट बल्ड एकत्र किया।
जन सहयोग संस्थान कुरुक्षेत्र व लक्ष्य जनहित सोसाइटी द्वारा अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव में रक्तदान शिविर का आयोजन कुरुक्षेत्र के पावन धर्मक्षेत्र ब्रह्म सरोवर कुरुक्षेत्र पर किया गया अंतरराष्ट्रीय गीता जयं ती के दौरान 1251 यूनिट ब्लड जयंती में आने वाले महानुभावों पुलिस विभाग के अधिकारी कर्मचारियों, महिलाओं तथा अन्य स्वयंसेवियों से डोनेट करवाया गया और लायंस क्लब बाबैन द्वारा भी नियमित तौर पर अपनी सेवा प्रदान की गई लायंस क्लब बाबैन के प्रधान लायन चंद्रशेखर आत्रेय नियमित तौर पर सेवा प्रकरण में भाग लेकर गीता जयंती में आने वाले श्रद्धालुओं को मोटिवेट कर अधिक से अधिक रक्तदान हेतु प्रेरित करते रहे इस पखवाड़े में अन्य लायन सदस्य तथा गैर लायंस सदस्य सहयोगी संस्थान सदस्य भी उपस्थित रहे।इस आयोजन में सरकारी ब्लड बैंक,लक्ष्य चेरिटेबल ब्लड सेंटर करनाल, पार्थ ब्लड सेंटर, कृष्णा ब्लड सेंटर कुरूक्षेत्र की टीमों ने भाग लिया। मिथुन समाना ने कहा कि जन सहयोग संस्था पिछले लंबे समय से ब्लड कैंप लगा रही है पहली बार लक्ष्य जनहित सोसाइटी का सहयोग मिला जिसका हम तहे दिल से धन्यवाद करते है।लक्ष्य जनहित सोसायटी के फाउंडर व लक्ष्य चेरिटेबल ब्लड सेंटर के डायरेक्टर दिनेश बक्शी ने जन सहयोग संस्था व लायंस क्लब के सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया व हमेशा सेवा कार्यों में संस्था को सहयोग का आश्वासन दिया व जन सहयोग संस्था की पूरी टीम को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।


