जालंधर 29 नवंबर ; मोहयाल सभा के सचिव श्री संदीप छिब्बर ने अपनी पत्नी श्रीमती अनु छिब्बर के जन्मदिन के अवसर पर गुरु गोबिंद सिंह एवेन्यु स्थित सर्वहितकारी केशव विद्या निकेतन स्कूल में “अडॉप्ट टू एजुकेशन” कार्यक्रम के तहत एक बच्चे की शिक्षा के लिए 11,000 रुपये की राशि का दान दिया।
इस अवसर पर श्री संदीप छिब्बर ने कहा, “शिक्षा एक ऐसा साधन है जो व्यक्ति को ज्ञान और जागरूकता प्रदान करता है। हमारा उद्देश्य समाज में शिक्षा को बढ़ावा देना और जरूरतमंद बच्चों को शिक्षा के अवसर प्रदान करना है।”
स्कूल प्रबंधन ने श्री छिब्बर के इस दान के लिए आभार व्यक्त किया ।
Great!