नववर्ष 2026 के स्वागत के अवसर पर समस्त मोहयालजन एकजुट होकर एक-दूसरे को शुभकामनाएँ दे रहे हैं। समुदाय में हर ओर नए उत्साह, सकारात्मक ऊर्जा और आपसी भाईचारे का संदेश गूँज रहा है। मोहयाल समाज की विरासत, एकता और संगठनात्मक शक्ति को नया वर्ष और अधिक सुदृढ़ बनाए—इसी आकांक्षा के साथ सभी परिवारों में उल्लास का वातावरण है।
मोहयाल मित्रम् परिवार ने नववर्ष की पूर्व संध्या पर सभी मोहयाल भाई-बहनों को हार्दिक शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि यह वर्ष हर घर में खुशियाँ, समृद्धि और सद्भाव लेकर आए। समुदाय के भीतर आपसी सहयोग, भाईचारे और सांस्कृतिक पहचान को मजबूत करते हुए 2026 को उपलब्धियों का वर्ष बनाने का संकल्प भी व्यक्त किया गया।
विशेष तौर पर, मोहयाल मित्रम् ने अपने पाठकों और समुदाय के सदस्यों से अपील की है कि वे ‘नववर्ष की शुभकामनाएं’ शीर्षक के अंतर्गत अपनी फोटो भेजेंगे तो प्राप्त फ़ोटोज़ को मोहयाल मित्रम् में प्रकाशित की जाएगी।
व्हाट्सएप 977989017


