अब आएगा तूफान” का ऑडियो वर्जन Spotify पर हुआ रिलीज, दीपक मेहता का बहुप्रतीक्षित गाना आम जनता को आ रहा बेहद पसंद

मोहयाल समाचार
Spread the love

नई दिल्ली : अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त, महामहिम राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित और गान्धर्व म्यूजिक एकेडमी के निर्देशक गायक एवं संगीतकार दीपक मेहता द्वारा “ऑपरेशन सिंदूर” पर आधारित बहुचर्चित वीडियो गीत “अब आएगा तूफान” का ऑडियो वर्जन अब देश-विदेश के श्रोताओं के लिए मशहूर ऑडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म Spotify पर जारी कर दिया गया है। रिलीज होते ही यह गाना आम जनता के बीच तेजी से लोकप्रिय हो रहा है और संगीत प्रेमियों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है।

इस विशेष गीत की खास बात यह है कि इसकी रचना, संगीत संयोजन, गायन और प्रोडक्शन – सभी कार्य स्वयं दीपक मेहता ने किए हैं। गीत की ऊर्जा, बोल और संगीत भावनात्मक देशभक्ति और जोश से भरपूर हैं।

Spotify पर गाना सुनने के लिए नए यूजर्स को एप डाउनलोड करके अपने फोन नंबर से लॉगिन करना होगा। यह गाना अब हर संगीत प्रेमी की प्लेलिस्ट का हिस्सा बनता जा रहा है।

गाना सुनने के लिए क्लिक करें: [Spotify लिंक जोड़ें यहाँ]

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.