मोहयाल मित्रम् : मोहयाल सभा फरीदाबाद के प्रधान रमेश दत्ता एवं जनरल मोहयाल सभा के वरिष्ठ निर्वाचित जीएमएस प्रबंधक कमेटी सदस्य को जीएमएस का उपप्रधान नियुक्त किया गया । मोहयाल सभा फरीदाबाद के समस्त पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने खुशी का इजहार करते हुए सभा की मासिक बैठक में फुलों का गुलदस्ता भेंट करते हुए बधाई दीं और पुष्प मालाऐं पहनाई ।
इस अवसर पर नागेंद्र दत्ता,मिथिलेश दत्ता, विनय बक्शी, प्रमोद दत्ता, विक्रम दत्ता, अरूण दत्ता के अलावा बडी संख्या में उपस्थिति रही।
रमेश दत्ता के नेतृत्व में मोहयाल सभा फरीदाबाद स्थानीय मोहयाल समुदाय में आपसी एकता और सौहार्द को बनाए हुयें हैं । सभा के द्वारा समय समय पर सराहनीय कार्य किये जाते हैं । प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को विशेष तौर पर सभा द्वारा हर साल सम्मानित करना उल्लेखनीय हैं ।
मोहयाल मित्रम् परिवार की ओर से रमेश दत्ता को जीएमएस द्वारा प्रदान की गई नई जिम्मेदारी की हार्दिक बधाई।
HEARTIEST CONGRATULATIONS TO SH.RAMESH DATTA JI-ON ASSUMING ADDITIONAL CHARGE AS VP-GMS,NEW DELHI.
CONRATS. ARE ALSI DUE TO ALL OTHER DATTAS AND ,OF COURSE, MOHYALS-FOR THEIR INVALUABLE CONTRIBUTIONS TOWARDS THE MOHYAL COMMUNITY PLUS TOWARDS OUR BHARTIYE POPULOUS,TOO !!!!!!
KEEP UP THE GREAT WORK,MY MOHYAL BRETHREN !