मोहयाल टैलेंट हंट में सात्विक दत्ता ने किया जम्मू-कश्मीर का नाम रोशन

मोहयाल समाचार
Spread the love

जम्मू, 10 नवंबर 2025 —
जम्मू एवं कश्मीर मोहयाल सभा, जम्मू की ओर से मास्टर सात्विक दत्ता, पुत्र श्री पुनीत दत्ता (द्राबा, पुंछ) एवं पौत्र भाई अबनाशी लाल जी दत्ता को हार्दिक बधाई दी गई है।

सात्विक दत्ता ने जनरल मोहयाल सभा (GMS), दिल्ली द्वारा आयोजित मोहयाल टैलेंट हंट – 2025 के ग्रैंड फिनाले में गायन प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त कर जम्मू-कश्मीर का नाम गर्व से ऊँचा किया है। उनकी शानदार प्रस्तुति के लिए उन्हें ₹21,000 की नकद पुरस्कार राशि प्रदान की गई।

सभा के अध्यक्ष / महासचिव तथा समस्त कार्यकारिणी सदस्यगण ने कहा कि सात्विक की यह उपलब्धि न केवल उनके परिजनों के लिए गर्व का विषय है, बल्कि संपूर्ण मोहयाल बिरादरी के लिए प्रेरणास्रोत भी है। उनका समर्पण, मेहनत और संगीत के प्रति प्रेम समाज के युवा प्रतिभाओं को नई दिशा प्रदान करेगा।

सभा ने सात्विक दत्ता के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि वे यूं ही निरंतर सफलता की नई ऊँचाइयाँ प्राप्त करते रहें और मोहयाल समाज का नाम रोशन करते रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published.