मोहयाल टैलेंट हंट – 2025 में आगरा की आन्या दत्ता ने किया नाम रोशन

मोहयाल समाचार
Spread the love

नई दिल्ली — जनरल मोहयाल सभा, नई दिल्ली द्वारा आयोजित Mohyal Talent Hunt Singing Competition – 2025 में आगरा की आन्या दत्ता ने शानदार प्रदर्शन करते हुए द्वितीय स्थान (Second Position) हासिल किया। यह प्रतियोगिता 10–18 वर्ष की श्रेणी में आयोजित की गई थी, जिसमें देशभर से मोहयाल प्रतिभाओं ने भाग लिया।

आन्या, श्री धीरज दत्ता एवं श्रीमती पूजा दत्ता की सुपुत्री हैं, जिन्होंने अपनी मधुर आवाज़ और उत्कृष्ट गायन कला से सभी निर्णायकों का दिल जीत लिया।

यह कार्यक्रम A-2, कुतुब इंस्टिट्यूशनल एरिया, नई दिल्ली में 9 नवम्बर 2025 को संपन्न हुआ।
मोहयाल सभा द्वारा ऐसे आयोजनों का उद्देश्य समाज के युवाओं में छिपी कला और प्रतिभा को प्रोत्साहित करना है।

आन्या दत्ता को हार्दिक बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ!

समाचार प्रस्तुति:मोहयाल मित्रम्

Leave a Reply

Your email address will not be published.