करनाल (25 सितंबर 2025) विगत दिनों लक्ष्य जनहित सोसाइटी के फाउंडर दिनेश बक्शी ने पंडित दीन दयाल उपाध्याय की जयंती पर ध्यान दीप योग फाउंडेशन व लक्ष्य जनहित सोसाइटी द्वारा लगाए गए रक्तदान शिविर में 137 वी बार रक्तदान किया इससे पहले दिनेश बक्शी ने एस डी पी का भी शतक पूरा किया। अब तक दिनेश बक्शी ने एस डी पी और ब्लड मिलाकर कुल 237 बार रक्तदान कर चुके है।
दिनेश बक्शी ने कहा कि जहां आज के युवा लड़ाई,झगड़ों में ओवर स्पीड वाहन चलाकर रक्त सड़कों पे वहां रहे है उससे अच्छा रक्त ब्लड सेंटरों में दे ताकि रक्त से तीन मरीजों की जान बचा सके और खुद भी भविष्य में होने वाली गंभीर बीमारियों से बचा जा सके क्योंकि यदि हम रक्तदान करते है तो हमें उन गंभीर बीमारियों का पता चल जाता है जिनका पता अंतिम समय में चलता है।
रक्तदान को महादान भी इसलिए बोला जाता है क्योंकि रक्त आज तक किसी फैक्टरी में नहीं बन पाया ये मानव शरीर में ही बनता है।
दिनेश बक्शी रक्त डोनेशन के साथ साथ रक्तदान शिविर लगाकर युवाओं को रक्तदान के प्रति जागरूक कर रहे है और अब तक अपनी सोसायटी लक्ष्य जनहित सोसाइटी के बैनर के नीचे 100 से अधिक रक्तदान शिविर लगवा चुके है इसके साथ ही विकसित हो चुके 2800 पेड़ो को ट्री गार्ड से आजाद करवाने के साथ साथ हजारों पेड़ो को कील,पिन,पोस्टर से मुक्त करवा चुके है।
