करनाल (11सितंबर) : विगत दिनों लक्ष्य जनहित सोसाइटी के संस्थापक और समाजसेवी दिनेश बक्शी ने करनाल नर्सिंग होम में एक गंभीर मरीज की जान बचाने के लिए अपना 99वां प्लेटलेट्स डोनेशन किया। इससे पहले वे 136 बार रक्तदान भी कर चुके हैं।
दिनेश बक्शी ने हाल ही में अगस्त माह में भी दो बार प्लेटलेट्स डोनेट किए थे। मानवता की सेवा के इस जज्बे के लिए वे 14 सितंबर को अयोध्या में सम्मानित होंगे। अब तक उन्हें महामहिम राज्यपाल सहित कई मंचों पर सम्मान मिल चुका है।
उन्होंने युवाओं से रक्त और प्लेटलेट्स डोनेशन को जीवनशैली का हिस्सा बनाने की अपील की और कहा – “खून नालियों में नहीं, नाड़ियों में बहे।”
अस्पताल प्रशासन और मरीज के परिजनों ने दिनेश बक्शी का आभार व्यक्त किया और कहा कि उनके इस कदम से मरीज को नई जिंदगी मिली है।