. पौधारोपण को जन-आंदोलन बना रही है लक्ष्य जनहित सोसाइटी

लक्ष्य जनहित सोसाइटी करनाल
Spread the love

करनाल (14 जुलाई2025) : गत दिवस लक्ष्य जनहित सोसाइटी द्वारा कृपाल आश्रम करनाल में पौधा रोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
जिसमें वार्ड 3 से पार्षद परमजीत लाठर ने पौधारोपण किया और सभी को अपने जन्मदिन शादी की सालगिरह जैसे अवसरों पर पौधारोपण करने की गुजारिश की ।
कृपाल आश्रम के सचिव डी सी चंदेल ने बताया कि कृपाल आश्रम सामाजिक हित में कई कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहा है।
लक्ष्य जनहित के फाउंडर चेयरमैन दिनेश बक्शी ने कहा कि सोसाइटी पर्यावरण को लेकर ट्री गर्द फ्री ट्री व पोस्टर, कील, पिन फ्री ट्री जैसी मुहिम पिछले चार सालों से चला रही है। इस वक्त ये मुहिम यूपीईएस के छात्रों के साथ लगातार जारी है ।
इस मौके पे बी.एल.टेकरिया, राम प्रकाश शर्मा, एम.पी तोमर, श्री अनिल चोपड़ा, और संस्था के पदाधिकारी श्री धर्मपाल सिंह जी, डी.सी.चंदेल, एसएस.अमीर सिंह, श्री राज पाल जी, श्री देवेंदर सिंह, डॉ. सतबीर सिंह, आर.बी.दुबेयार सभी सदस्य मौजुद रहे।आपने संस्था के आयोजन सचिव श्री दिनेश बख्शी जी, अपनी एनजीओ टीम व यूपीईएस देहरादून के छात्रों के सदस्यों के साथ विशेष रूप से उपस्थित रहे।

समाचार: दिनेश बख्शी

Leave a Reply

Your email address will not be published.