करनाल ( 20 अगस्त) गत दिवस लक्ष्य जनहित सोसाइटी के संस्थापक श्री दिनेश बक्शी ने मानव सेवा की मिसाल पेश करते हुए अर्पणा अस्पताल में भर्ती एक गंभीर मरीज के लिए अपने प्लेटलेट्स दान किए। मरीज के प्लेटलेट्स काफी कम हो जाने के कारण स्थिति नाजुक थी, ऐसे में दिनेश बक्शी का यह योगदान जीवनरक्षक साबित हुआ।
यह अवसर और भी खास रहा क्योंकि यह उनका 97वां प्लेटलेट्स डोनेशन था। इसके अतिरिक्त दिनेश बक्शी अब तक 136 बार रक्तदान कर चुके हैं। निरंतर सेवा, समाजिक और मानवता के लिए उनके इस समर्पण को देखकर समाज में रक्तदान और प्लेटलेट्स दान के प्रति जागरूकता बढ़ रही है।
बिना थके, बिना रुके सेवा पथ पर अग्रसर दिनेश बक्शी आज युवाओं के लिए प्रेरणा बन चुके हैं। उनकी अगुवाई में टीम लक्ष्य लगातार “एक कदम मानव सेवा की ओर” बढ़ा रही है और जरूरतमंदों तक जीवनदायिनी सहयोग सहयोग पहुंच रही है।