मानव जीवन से बढकऱ कुछ नहीं : दिनेश बक्शी
संकट की घड़ी में मानवता की मिसाल, 21 वर्षीय बेटी अमरदीप को लक्ष्य जनहित सोसायटी ने दिलाई जीवनदायी मदद
करनाल, (13 अगस्त 2025) : कहते हैं कि कठिन समय में जो साथ खड़ा हो, वही सच्चा हमदर्द होता है। करनाल के 21 वर्षीय अमरदीप, जिसका ब्लड ग्रुप बी-पॉजिटिव है, को अचानक तबीयत बिगडऩे पर डॉक्टरों ने तुरंत 1 यूनिट एस.डी.पी चढ़ाने की सलाह दी। परिजनों ने सोशल मीडिया, फोन कॉल्स और परिचितों के माध्यम से हर जगह मदद की गुहार लगाई, लेकिन समय बीतने के बावजूद कोई भी मदद के लिए आगे नहीं आया। इस बात की जानकारी जब लक्ष्य जनहित सोसायटी के फाउंडर दिनेश बक्शी को पता चली तो मानव सेवा को सर्वोपरि मानने वाले दिनेश बक्शी ने बिना देर किए तुरंत खुद जाकर एस.डी.पी डोनेट की और दिनेश बक्शी की एस.डी.पी की ये 96 वीं डोनेशन थी। इसके साथ दिनेश बक्शी 136वीं बार रक्तदान भी कर चुके है। उनकी पहल और प्रयास से मात्र कुछ ही घंटों में 1 यूनिट एस.डी.पी उपलब्ध करवा दिया गया, जिससे अमरदीप का उपचार समय पर संभव हो पाया और उसकी जान बच सकी। अमरदीप और उसके परिवार ने भावुक होते हुए कहा कि इस संकट की घड़ी में दिनेश बक्शी और उनकी टीम ने जिस तरह से उनकी मदद की है, उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि अगर लक्ष्य जनहित सोसायटी आगे न आती, तो स्थिति बहुत गंभीर हो सकती थी। दिनेश बक्शी ने इस मौके पर कहा कि मानव जीवन से बढ़कऱ कुछ नहीं है। यदि हम सब जरूरतमंद की मदद के लिए आगे आएं, तो कई जिंदगियां बच सकती हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे रक्तदान जैसे पुण्य कार्य में बढ़-चढकऱ हिस्सा लें, क्योंकि यह किसी के लिए जीवनदान साबित हो सकता है।