हरिद्वार, 21 अगस्त
गत दिवस हरिद्वार सांसद एवं उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने समाजसेवी श्री निर्मल वैद को उनके गंगा संरक्षण और समाज सेवा के प्रति समर्पण को देखते हुए “गंगा पुत्र” की उपाधि से सम्मानित किया।
इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि निर्मल वैद ने लंबे समय से गंगा स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण और समाज हितों के कार्यों में अपनी विशेष पहचान बनाई है। उनके अथक प्रयासों से न केवल हरिद्वार बल्कि संपूर्ण उत्तराखंड में जागरूकता का वातावरण बना है।
सम्मान समारोह में बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक, सामाजिक कार्यकर्ता और श्रद्धालु उपस्थित रहे। सभी ने निर्मल वैद के कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें बधाई दी और कहा कि उनका जीवन युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत है।
समाचार: विनोद दत्ता