संगीता चोपड़ा को याद कर लगाया रक्तदान शिविर: दिनेश बख्शी

मोहयाल समाचार लक्ष्य जनहित सोसाइटी करनाल
Spread the love

करनाल (8 अगस्त 2025) आज लक्ष्य जनहित सोसायटी ने संगीता चोपड़ा की पुण्य तिथि पे रक्तदान शिविर का आयोजन अपने ब्लड सेंटर लक्ष्य चेरिटेबल ब्लड में लगाया।
इस अवसर पर विशेष रूप से पहुंची संगीता चोपड़ा जी की सुपुत्री स्नेह चोपड़ा ने कहा कि मेरी माता जी शुरू से ही कृपाल सागर आश्रम से जुड़ी रही है और सेवा कार्य करती रहती थी उन्हें देखकर हमारे अंदर भी सेवा का जज्बा आया और भाइयों से सलाह करके रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
लक्ष्य जनहित सोसाइटी के फाउंडर दिनेश बख्शी ने कहा कि जहां आज कल बच्चे अपने मां बाप को वृद्ध आश्रमों में छोड़कर अपने कर्तव्य से भाग रहे है ऐसे में चोपड़ा परिवार द्वारा मां की याद में रक्तदान शिविर का आयोजन उल्लेखनीय कार्य है जिससे ओर लोग को भी शिक्षा लेनी चाहिए और मां ,बाप की पुण्यतिथि या जन्मदिन पर ऐसे आयोजन करने चाहिए।इस अवसर पर लक्ष्य चेरिटेबल ब्लड सेंटर की टीम ,डॉक्टर जगबीर,सचिन धवन,सीमा राणा,पूनम,तरुण ने रक्त एकत्रित किया।

आज के कैंप में अनूप चोपड़ा,स्नेह चोपड़ा,आजाद शर्मा,अंजली चोपड़ा,अंश चोपड़ा,अभय धमीजा,हरिराम,शम्मी चोपड़ा,राज पोडिया,विनोद कुमार,विनोद,दीपक शर्मा,मुकेश,आदि रक्तवीरो ने अपने रक्त का दान कर संगीता चोपड़ा जी को श्रद्धांजलि अर्पित की

मोहयाल मित्रम् परिवार लक्ष्य जनहित सोसायटी के द्वारा किए जा रहें कार्यों की प्रशंसा करता है मोहयाल युवाओं को संस्था के फाउंडर दिनेश बख्शी से प्रेरणा लेनी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published.