पल्लवी दत्ता की मधुर आवाज़ में भजन – “कन्हैया ले चल परली पार

धार्मिक
Spread the love

नई दिल्ली – भक्ति और संगीत का संगम तब और भी मनमोहक हो जाता है जब उसे किसी मधुर स्वर में गाया जाए। ऐसी ही एक अद्भुत अनुभूति श्रोताओं को हाल ही में मिली जब मोहयाल समाज की उभरती हुई गायिका पल्लवी दत्ता ने अपनी सुरीली आवाज़ में भजन “कन्हैया ले चल परली पार” प्रस्तुत किया।

भजन की भावपूर्ण प्रस्तुति ने श्रोताओं को गहराई तक स्पर्श किया और शब्दों की सुंदर माला में पिरोया गया यह भजन श्रोताओं के हृदय को आध्यात्मिक ऊर्जा से भर गया। पल्लवी दत्ता की गायकी में जहां संगीत की लय है, वहीं भक्ति का गहन भाव भी है, जो श्रोताओं को कृष्ण भक्ति की अनुभूति कराता है।

मोहयाल मित्रम् पत्रिका में पूर्व में पल्लवी दत्ता का परिचय प्रकाशित किया जा चुका है, और अब वे अपने भजनों के माध्यम से समाज में भक्ति और कला का संदेश प्रसारित कर रही हैं।

भजन प्रेमियों से अनुरोध है कि वे पल्लवी दत्ता के भजनों को सुनने के लिए उनके चैनल को सब्सक्राइब करें, वीडियो को लाइक करें और अधिक से अधिक लोगों तक शेयर करें, ताकि यह भक्ति रस हर घर तक पहुंचें।

प्रस्तुति : अशोक दत्ता

Leave a Reply

Your email address will not be published.