जालंधर मोहयाल महिला विंग ने धूम-धाम से मनाया तीज उत्सव

जालंधर मोहयाल सभा मोहयाल समाचार
Spread the love

जालंधर(27जुलाई 2025) जालंधर मोहयाल महिला विंग द्वारा तीज उत्सव बड़े हर्षोल्लास और पारंपरिक रंग-रूप में मनाया गया। समारोह की कमान कन्वीनर सुमन छिब्बर ने संभाली, जिनके नेतृत्व में विंग की वंदना छिब्बर, विशाखा दत्ता, संगीता मोहन, प्रवीण दत्ता और नीरज दत्ता सभी महिला सदस्यों ने अपनी-अपनी जिम्मेदारियां निभाते हुए कार्यक्रम को अविस्मरणीय बना दिया।

पारंपरिक परिधानों में सज-धज कर महिलाएं और युवतियां मोहयाल भवन में विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए उत्साहपूर्वक पहुंचीं। कार्यक्रम का शुभारंभ ज्योति प्रज्ज्वलित और मोहयाल प्रार्थना के साथ हुआ। मंच संचालन वंदना छिब्बर ने किया और कन्वीनर सुमन छिब्बर को स्वागत भाषण हेतु आमंत्रित किया। सुमन छिब्बर ने सभी महिलाओं, युवतियों और बच्चों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी पूरी टीम ने कार्यक्रम को यादगार बनाने के लिए कड़ी मेहनत की, जिसका प्रमाण बड़ी संख्या में उपस्थिति है।

सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों ने पंजाबी गीतों पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत कर सभी का दिल जीत लिया। युवतियों और महिलाओं ने भी शानदार प्रस्तुतियां दीं।

निर्णायक मंडल में रिटायर्ड प्रिंसिपल कुसुम छिब्बर, डॉ. अर्चना दत्ता और सीनियर अध्यापिका आरती दत्ता ने रैंप वॉक और अन्य प्रस्तुतियों का मूल्यांकन करते हुए “मिस तीज ” का खिताब अंशु छिब्बर को और “मिसेज तीज” का खिताब प्रियंका दत्ता को प्रदान किया।

अन्य खिताबों में “सूनक्खी मुटियार” वंदना दत्ता, “सूच्जी मुटियार” मिनाक्षी दत्ता, “खिडवा हांसा” माधवी वैद और “काशनी अंख” दिलप्रीत दत्ता को घोषित किया गया। वरिष्ठ महिलाओं की रैंप वॉक में श्रीमती दयमंती चौधरी और कृष्ण दत्ता को तनिष्क की ओर से उपहार भेंट किए गए।

महिला विंग की सभी सदस्याओं को सफल आयोजन के लिए उपहार प्रदान किए गए तथा सभी विजेताओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के समापन पर महिलाओं ने पंजाबी गीतों पर नृत्य कर तीज उत्सव को यादगार बना दिया।

समारोह के दौरान स्वादिष्ट भोजन परोसा गया। सुबह कार्यक्रम शुरूआत से पहले सेंडविच और कोल्डड्रिंक दिया गया।

समारोह समापन पर कन्वीनर सुमन छिब्बर ने सभी महिलाओं युवतियों और बच्चों का धन्यवाद करतें हुए कहा भविष्य में भी ऐसे आयोजन किए जाएंगे इस से आपसी मेलजोल बढ़ेगा हमारी युवा पीढ़ी अपनी सांस्कृतिक विरासत को प्रफुल्लित करने में सफल होगी। जालंधर मोहयाल सभा का भी हार्दिक धन्यवाद और आभार व्यक्त करतीं हूं जिनका हमें सहयोग मिला। समारोह की सफलता आज की उपस्थिति दर्शा रहीं।

इस समुह में रूपा वैद, नीतू दत्ता, दमयंती चौधरी, रेनू चौधरी, गीता बाली,नीरू छिब्बर,नेहा छिब्बर, प्रियंका दत्ता, प्रिया दत्ता, माधवी दत्ता, सोनाली मैहता, सुनीता मैहता,नीता बाली, गीता बाली, दिपिका बाली,पूजा दत्ता, वंदना दत्ता, दिलप्रीत दत्ता, मिनाक्षी दत्ता, रिद्धिम, मन्नत छिब्बर,अंनु छिब्बर, अंशु छिब्बर,साक्षी वैद,दिया वैद, कृष्णा दत्ता और विभा वैद महिला विंग की कन्वीनर सुमन छिब्बर, सदस्य वंदना छिब्बर, विशाखा दत्ता, संगीता मोहन, प्रवीण दत्ता,नीरज दत्ता, निर्णायक मंडल रिटायर प्रिंसिपल कुसुम छिब्बर, डाक्टर अर्चना दत्ता और सीनियर अध्यापिका आरती दत्ता दिखाई दे रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.