करनाल, 28 जुलाई 2025 –
लक्ष्य जनहित सोसायटी के फाउंडर प्रेसिडेंट दिनेश बक्शी ने आज एक बार फिर मानवता की सेवा का उदाहरण पेश किया। उन्होंने चावला ब्लड बैंक में एक जरूरतमंद मरीज के लिए अपने प्लेटलेट्स डोनेट किए, जो उनकी कुल 95वीं प्लेटलेट डोनेशन रही।
सिर्फ प्लेटलेट्स ही नहीं, बल्कि दिनेश बक्शी अब तक 136 बार रक्तदान भी कर चुके हैं। इस प्रकार वे 231 बार रक्तदान और प्लेटलेट्स डोनेशन करके समाज में “न थकने वाली सेवा भावना” का प्रतीक बन चुके हैं। उनकी यह निस्वार्थ सेवाभावना न केवल प्रेरणादायक है, बल्कि समाज के युवाओं के लिए एक सशक्त संदेश भी देती है कि “रक्तदान – जीवनदान है।”
दिनेश बक्शी की अगुवाई में टीम लक्ष्य लगातार समाजसेवा के क्षेत्र में कार्य कर रही है – बिना थके, बिना रुके – सेवा में एक कदम ।
अशोक दत्ता मोहयाल मित्रम्