करनाल(27जुलाई 2025) विगत दिनों लक्ष्य जनहित सोसायटी व कृपाल सागर आश्रम फुशगढ़ द्वारा अर्पणा अस्पताल के सहयोग से कृपाल आश्रम के प्रांगण में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 130 से अधिक लोगों ने स्वास्थ्य जांच करवाई।
अर्पणा अस्पताल से आए डॉक्टर ishit कमल ने कहा कि संस्थाओं को चाहिए कि ऐसे स्वास्थ्य जांच शिविर लगाए क्योंकि गरीब,मजदूर आदमी बीमार होने पे मेडिकल स्टोर या गली में बैठे डॉक्टरों से दवाई ले लेते है जिससे कई बार बीमारी कम होने की जगह बढ़ जाती है।
लक्ष्य जनहित सोसाइटी के फाउंडर चेयरमैन दिनेश बक्शी ने कहा कि संस्था का स्वास्थ्य जांच शिविर लगाने का मुख्य उद्देश्य हर व्यक्ति तक अच्छी चिकित्सा सुविधा पहुंचाना है।लक्ष्य जनहित सोसाइटी रक्तदान शिविर,स्वास्थ्य जांच शिविर लगाने के साथ साथ पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभा रही है।
कृपाल सागर के सचिव डी सी चंदेल ने कहा कि कृपाल सागर आश्रम का मुख्य उद्देश्य मानव का मानव से प्यार और जात पात के बंधन को खत्म करना है इसी उद्देश्य को लेकर समय समय पर ऐसे आयोजन कृपाल आश्रम के प्रांगण में किए जाते है।
आज के कार्यक्रम मुख्य अतिथि के तौर पर स्वामी प्रेम मूर्ति , डी सी चंदेल,राम प्रकाश शर्मा,अमरीक सिंह,राम भूलन दुबे,पुनीत, बी पी तोमर,दिनेश बक्शी अनूप चोपड़ा,स्नेह चोपड़ा,राजपाल शर्मा,सरदार देवेंद्र सिंह उपस्थित रहे
मोहयाल मित्रम्