करनाल ( 17 जुलाई 2025 ) लक्ष्य जनहित सोसायटी की ट्री गार्ड फ्री ट्री मुहिम जिसकी शुरुआत 1 जुलाई 2021 से हुई अब पांचवे साल में लगातार 9 ट्री गार्ड व 6 ट्री गार्ड सेक्टर 5 में रिमूव कर जकड़े हुए पेड़ो को आजाद करवाया गया।
लक्ष्य जनहित सोसाइटी के फाउंडर चेयरमैन दिनेश बख्शी ने बताया कि सोसाइटी द्वारा ट्री गार्ड फ्री ट्री मुहिम ओर पोस्टर फ्री ट्री मुहिम लगातार चल रही है इस मुहिम में अब यूपीईएस देहरादून के छात्र भी हिस्सा ले रहे है।दिनेश बक्शी ने बताया कि अब तक 2300 पेड़ो को सोसायटी द्वारा आजाद करवाया जा चुका हैं इसके साथ ही सैकड़ों पेड़ो को कील,पिन,पोस्टरों से आजाद करवा चुके है।
ये मुहिम करनाल,नीलोखेड़ी,तरावड़ी,कुरुक्षेत्र, इंद्री के साथ साथ भिवानी में भी चलाई जा चुकी है।इस मुहिम में करनाल के दानी सज्जन व संस्थाओं का भरपूर सहयोग मिल रहा है। निशिकांत मित्तल,प्रीतपाल सिंह पन्नू,श्रवण शर्मा,हितेश,रणजीत ग्रेटा,राजीव वर्मा,असीम बंसल ,दिनेश गौकर्ण ,राजीव चौधरी,राजीव नटराज,राजीव मल्होत्रा आदि ने सहयोग दिया।जिससे इस मुहिम को चलाने में सहयोग मिला।
इस मुहिम में दिनेश बक्शी,पुनीत,पावनी,सिमरन,आकांक्षा,सागर,सक्षम,कृपा उप्पल,खुशी उपस्थित रहे।
