करनाल के दिनेश बक्शी होंगे अयोध्या में सम्मानित

मोहयाल समाचार लक्ष्य जनहित सोसाइटी करनाल
Spread the love

करनाल के समाजसेवी लक्ष्य जनहित सोसायटी के संस्थापक दिनेश बख्शी को अयोध्या में राष्ट्रीय रक्तदान महोत्सव में मिलेगा राष्ट्रीय सेवा रत्न सम्मान – 2025

करनाल, 31 अगस्त – करनाल के समाजसेवी और लक्ष्य जनहित सोसाइटी के संस्थापक श्री दिनेश बक्शी को आगामी राष्ट्रीय रक्तदान महोत्सव में सम्मानित किया जाएगा। यह भव्य आयोजन राम कृष्ण सेवा फाउंडेशन द्वारा 12 से 14 सितम्बर 2025 तक अयोध्या में तीन दिवसीय कार्यक्रम के रूप में आयोजित होगा।

समाज सेवा और रक्तदान के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने के लिए श्री बक्शी को देशभर की 251 सामाजिक संस्थाओं और समाजसेवियों के साथ राष्ट्रीय सेवा रत्न सम्मान – 2025 से अलंकृत किया जाएगा।

महोत्सव की विशेषताएँ

तीन दिवसीय आयोजन के दौरान रक्तदान शिविर, जागरूकता रैली, परिचय सम्मेलन, संगोष्ठी और परिचर्चा आयोजित होंगी।

मुख्य उद्देश्य समाज में रक्तदान के महत्व को व्यापक स्तर पर प्रचारित करना और अधिक से अधिक लोगों को इस अभियान से जोड़ना है।

इस महोत्सव में भूटान, नेपाल सहित भारत के 28 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के रक्तवीर और समाजसेवी शामिल होंगे।

साथ ही उत्तर प्रदेश के 75 जिलों से भी प्रतिनिधि इस आयोजन का हिस्सा बनेंगे।

आभार और संकल्प

दिनेश बक्शी ने इस सम्मान को समाज के लिए समर्पित करते हुए कहा कि –

> “रक्तदान मानवता की सबसे बड़ी सेवा है। मेरा प्रयास हमेशा यही रहेगा कि अधिक से अधिक लोग इस पुण्य कार्य से जुड़ें और रक्तदान को जनआंदोलन बनाया जाए।”

राम कृष्ण सेवा फाउंडेशन के संस्थापक/अध्यक्ष आकाश गुप्ता ने कहा कि यह महोत्सव केवल सम्मान का अवसर नहीं बल्कि युवाओं और समाज को रक्तदान जैसे पवित्र कार्य के लिए प्रेरित करने का एक राष्ट्रीय मंच है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.