“प्राइड ऑफ मोहयाल अवार्ड” से सम्मानित हुए: श्री गुलशन कुमार वैद — चार दशक की सेवा का गौरव”

मोहयाल सभा करनाल मोहयाल समाचार
Spread the love

नई दिल्ली :
मोहयाल समुदाय की सर्वोच्च संस्था जनरल मोहयाल सभा (GMS) नई दिल्ली की वार्षिक आम बैठक (AGM) में इस वर्ष उन विशिष्ट व्यक्तित्वों को “प्राइड ऑफ मोहयाल अवार्ड” से सम्मानित किया गया, जिन्होंने समाजसेवा और मोहयाल बिरादरी में एकता और भाई चारे को स्थापित करने में अमिट छाप छोड़ी है। इन्हीं में से एक नाम है—मोहयाल सभा करनाल के पूर्व प्रधान और वरिष्ठ समाजसेवी श्री गुलशन कुमार वैद का।

श्री गुलशन कुमार वैद का जीवन निष्काम सेवा, समर्पण और संगठन निर्माण की मिसाल रहा है। मोहयाल सभा करनाल के संरक्षक के रूप में आज भी उनकी प्रतिष्ठा और मार्गदर्शन को मोहयाल समुदाय बेहद सम्मान से देखता है। वैद जी के परिवार की तीन पीढ़ियाँ मोहयाल समुदाय की सेवा में समर्पित रही हैं—उनके पिताजी स्वयं सभा के संस्थापक सदस्यों में से एक थे, जिसका प्रभाव वैद परिवार की रग-रग में बसता है।

श्री वैद ने 1987 से 1991 तथा 2002 से 2003 तक महासचिव पद की ज़िम्मेदारी निभाई और लगातार 18 वर्षों (2004 से 2022) तक सभा के प्रधान के रूप में करनाल मोहयाल समाज का मार्गदर्शन किया। वह जीएमएस की मैनेजिंग कमेटी में भी सक्रिय सदस्य रहे, जबकि उनके छोटे भाई भी वर्तमान में जीएमएस मैनेजिंग कमेटी के सदस्य हैं—यह परिवार मोहयाल समाज की एक मजबूत प्रेरणा-शक्ति रहा है।

अस्वस्थता के कारण श्री गुलशन कुमार वैद AGM कार्यक्रम में उपस्थित नहीं हो सके। किंतु यह सम्मान उनके आदर्शों और सेवाओं का प्रतीक है, जिसे उनके भ्राता श्री जोगिंदर वैद ने मोहयाल सभा करनाल के पदाधिकारियों और सदस्यों के साथ मिलकर ग्रहण किया। यह क्षण करनाल मोहयाल सभा के लिए गर्व और प्रेरणा से भरा हुआ रहा।

समुदाय में वर्षों तक अग्रणी भूमिका निभाने वाले वैद परिवार की यह उपलब्धि पूरे मोहयाल समाज के लिए गौरव का विषय है।

(उपरोक्त चित्र में दांय से बायें महासचिव अश्विनी दत्ता, वित्त सचिव राजीव दत्ता, उपाध्यक्ष रायजादा राजेन्द्र कुमार बाली, मोहयाल रत्न, वरिष्ठ उपाध्यक्ष जीएमएस पीके दत्ता, जीएमएस अध्यक्ष विनोद कुमार दत्त, जीएमएस मैनेजिंग कमेटी सदस्य जोगिंदर वैद भ्राता गुलशन वैद संरक्षक मोहयाल सभा करनाल का अवार्ड प्राप्त करते हुए । सदस्य हरिकृष्ण वैद, रविन्द्र दत्ता, अनिल दत्ता, चांद किशन वैद,बृज मोहन मेहता “लौ” एवं मोहयाल बाल)

समाचार प्रस्तुति: अशोक दत्ता

Leave a Reply

Your email address will not be published.