जालंधर मोहयाल सभा की मासिक बैठक : 25 फरवरी

जालंधर मोहयाल सभा मोहयाल समाचार
Spread the love

मोहयाल मित्रम्: जालंधर मोहयाल सभा की मासिक बैठक भाई मतीदास छिब्बर मोहयाल भवन में प्रधान नंद लाल वैद की अध्यक्षता में 25 फरवरी को संपन्न हुई।
मंच का संचालन सचिव अशोक दत्ता ने किया। संगठन सचिव संदीप छिब्बर ने मोहयाल प्रार्थना पढीं।

                                                                महीने का मोहयाल (Mohyal of the month) उकेश बक्शी की घोषित किया गया।

मीटिंग की कार्यवाही आरम्भ करतें हुए सचिव अशोक दत्ता ने बैठक का एजेंडा ” मासिक बैठकों में सदस्यों की संख्या कैसे बढें” रखा ।
डा.एमबी बाली उपाध्यक्ष ने सदस्यों से संपर्क करने का सुझाव दिया।
कर्ण सिंह बाली ने हरिद्वार/वृंदावन मे धार्मिक यात्रा करवाने की बात रखते हुए कहा इससे परिवारिक जानपहचान बढेगी ।
जतिन बक्शी ने सुझाव दिया सभा की मीटिंग में मनोरंजन और खेल का आयोजन किया जाए इससे युवाओं की मीटिंग में आने की रूचि बढेगी।
संदीप छिब्बर ने सुझाव दिया धार्मिक, समाजिक, राजनीति और अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे मोहयाल भाई बहनों को मासिक बैठकों में संमानित किया जाएं।
जीके बाली वरि.उपाध्यक्ष ने युवाओं को प्रोत्साहित किया। उकेश बक्शी ने अपने संबोधन में कहा युवाओं ने अपनें विचारों से सभा की संख्या को बढाने के लिए जो विचार रखें सराहनीय हैं।
एसके के दत्ता महासचिव ने जीएमएस की शिक्षा संबंधित योजनाओं की विस्तार से जानकारी देते हुए कहा जीएमएस अध्यक्ष विनोद दत्त का कहना है “कोई भी मोहयाल बच्चा आर्थिक स्थिति के कारण शिक्षा से वंचित न रहें” इस के लिए हमें अपने आसपास के मोहयालों को देखना होगा।
सभी सदस्यों के विचारों को सुनकर प्रधान नंद लाल ने कहा युवा वर्ग जो भी कार्यक्रम बनाएंगे उन्हें सभाकी ओर से एवं मेरी ओर से पूरा सहयोग मिलेगा। सभा हर साल की तरह मेधावी छात्रों को संमानित करेगी।
जीएमएस आर्थिक रूप से कमजोर विधवाओं को पैंशन देती हैं । सभाकी ओर से भी विधवा फंड शुरू किया गया है भविष्य में इस फंड का उपयोग जरूरतमंद विधवाओं की आर्थिक सहयता के लिए किया जाएगा । अजय  वैद, अश्विनी मैहता, विकास दत्त, विशाल मैहता, अश्विनी दत्ता, सतीश मैहता, रजिंदर मैहता, विजय छिब्बर, नरेश मैहता, सुमित मोहन,संगीता मोहन,पूनम मैहता उपस्थित रहें।
सभा द्वारा खोले गए विधवा फंड में विजय छिब्बर उपाध्यक्ष ने 2000/- ,पल्लवी दत्ता पुत्री शम्मी दत्त,पोत्री एसके दत्त महासचिव ने कैनेडा से 2000/- प्रधान नंद लाल वैद ने 1000/-और अश्विनी मैहता वित्त सचिव ने 1100/-रूपये का योगदान किया ।


खुशीयाँ मिल बाटे के अंतर्गत उपस्थित जैनिल मोहन का जन्मदिन मनाया गया। सभी सदस्यों ने हैप्पी बर्थडे टू यूं जैनिल कहा और केक खिलाकर आर्शीवाद दिया।

प्रस्तुति:अशोक दत्ता

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.