जालंधर 22अक्तूबर
मोहयाल बिरादरी की पहचान को सशक्त और गौरवान्वित बनाने में “मोहयाल मित्रम्” के मित्र विशेष भूमिका निभा रहे हैं। ये सभी न केवल अपने-अपने क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान दे रहे हैं, बल्कि समाजिक और धार्मिक कार्यों के माध्यम से मोहयाल समुदाय की एकता, प्रतिष्ठा और संस्कृति को नई दिशा प्रदान कर रहे हैं।
लखीमपुर-खीरी के भाई पी.एस. छिब्बर एक प्रतिष्ठित एडवोकेट हैं जो सामाजिक न्याय और बिरादरी के उत्थान में सदैव सक्रिय रहते हैं। वी.के. वैद, रिटायर्ड कमांडेंट, मोहाली मोहयाल सभा के प्रधान और भगवान परशुराम मंदिर के भी अध्यक्ष हैं — जो धर्म और समाजसेवा का सुंदर समन्वय प्रस्तुत करते हैं।
पत्रकारिता जगत में नरेंद्र वैद का नाम विशेष सम्मान से लिया जाता है। वे टॉकिंग पंजाब न्यूज पोर्टल एवं मासिक पत्रिका के मुख्य संपादक हैं और साथ ही उत्तम हिंदू व अमर उजाला जैसे प्रतिष्ठित समाचार पत्रों से वरिष्ठ पत्रकार के रूप में जुड़े हैं।
नरेंद्र दत्ता फरीदाबाद मोहयाल सभा के उपाध्यक्ष हैं, जो सामुदायिक गतिविधियों में निरंतर योगदान दे रहे हैं। पवन दत्त, मोहाली सभा के सक्रिय सदस्य के रूप में समाज सेवा में समर्पित हैं।
मुंबई से फिल्म कलाकार जुगनू (अशोक वैद) मोहयाल मित्रम् के मित्र हैं , जिन्होंने मनोरंजन जगत में मोहयाल नाम को रोशन किया है। वहीं डॉ. अतुल दत्ता अपने संस्कार, सौम्यता और मिलनसार स्वभाव से युवा मोहयालों के लिए प्रेरणा बने हुए हैं।
जालंधर के रिटायर्ड प्रिंसिपल कीर्ति मेहता सनातन धर्म के प्रचार-प्रसार में अपनी विशिष्ट भूमिका के लिए जानी जाती हैं, जबकि विजय छिब्बर लंदन में रहकर भी मोहयालियत की लौ प्रज्वलित रखे हुए हैं।
नीलिमा दत्ता मेहता जीएमएस में सक्रिय भूमिका निभाते हुए महिला सशक्तिकरण और सामाजिक एकता को नई दिशा दे रही हैं। डी.एन. दत्ता, मोहयाल सभा देहरादून प्रेमनगर के प्रधान के रूप में धार्मिक और समाजिक कार्यों में अग्रणी हैं। वहीं संदीप बाली, मोहयाल सभा महरौली के पदाधिकारी के रूप में अपने समर्पित कार्यों से मोहयाल बिरादरी को एकता के सूत्र में बांधे हुए हैं।
“मोहयाल मित्रम्” वास्तव में एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो स्थानीय मोहयाल सभाओं द्वारा किए जा रहे कार्यों को प्रमुखता से प्रकाशित करता है साथ ही मोहयाल मित्रों के द्वारा भेजे गए समाजिक, धार्मिक और समुदाय के समाचारों को भी न्चूज पोर्टल में विशेष रूप से प्रकाशित करता है जिससे समाजिक चेतना, धर्मनिष्ठा और मोहयाल समुदाय की एकता और भाई चारे की भावना सुदृढ़ होती हैं।
मोहयाल मित्रम् के मित्र बने । फोटो और संक्षेप परिचय प्रकाशित के लिए 9779890717 पर पासपोर्ट साइज फोटो और परिचय वाट्सएप करें।
मोहयाल मित्रम् को अपने मित्रों को फारवर्ड करें ..जय मोहयाल।


