मोहयाल सभा महरौली द्वारा मनाया गया : दिवाली मंगल मिलन समारोह

मोहयाल सभा महरौली मोहयाल समाचार
Spread the love

दिनांक 17 अक्टूबर 2025 को मोहयाल सभा महरौली द्वारा दिवाली मंगल मिलन समारोह बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मोहयाल भवन, महरौली में आयोजित किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत जलपान के साथ हुई, जिसके उपरांत सभी उपस्थित सदस्यों ने श्री लक्ष्मी–गणेश जी की पूजा-अर्चना कर दीपावली पर्व का शुभारंभ किया। सभी ने एक दूसरे को दिवाली की शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पर महरौली RWA की उपाध्यक्ष श्रीमती किरण नागपाल ने सभा को 40 लीटर का वाटर कूलर भेंट किया, जिसका रिबन काटने का सम्मान हमारे वरिष्ठ मोहयाल श्री के. के बक्शी को प्राप्त हुआ।

सभा के अध्यक्ष श्री अशोक छिब्बर ने श्रीमती किरण नागपाल का हार्दिक धन्यवाद करते हुए सभी सदस्यों को अवगत कराया कि आगामी 9 नवंबर 2025 को आयोजित होने वाली जनरल मोहयाल सभा की आम सभा में मोहयाल सभा महरौली को “उत्कृष्ट (Vibrant) सभा” के रूप में सम्मानित किया जाएगा।

कार्यक्रम के दौरान श्री परविंदर बाली जी ने सभा को साउंड एंड म्यूजिक P.A. सिस्टम दान देने का वचन दिया।

इसके उपरांत सभी सदस्यों ने रात्रिभोज का आनंद लिया, और इसी के साथ कार्यक्रम की सफल एवं गरिमामयी पूर्णता हुई।

इस आयोजन की तैयारी और संचालन में श्री संदीप बाली (गुरुभाई), श्री रुस्तम बाली, युवा साथी हिमांशु मेहता, श्री कमल बाली, श्री परवीन बाली, श्री नीरज कुमार एवं उनकी टीम का योगदान सराहनीय रहा, जिन्होंने अपने दायित्वों को निष्ठा से निभाते हुए कार्यक्रम को सफल बनाया।

हम सभी मोहयालों से आग्रह करते हैं कि ऐसे सामाजिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में समय निकालकर सहभागिता अवश्य करें।

विशेष रूप से उपस्थित अतिथियों —
श्री सतीश मेहता, श्री अशोक बाली, श्री नंदकिशोर दत्त, श्री अजय बक्शी, श्री ऋषि छिब्बर, श्रीमती विजय छिब्बर, श्रीमती पूनम छिब्बर, श्रीमती विजय छिब्बर, श्रीमती अनीता बाली, श्रीमती सुदेश दत्त, एवं श्रीमती सुनीता छिब्बर, श्रीमती चंद्र मेहता — का हार्दिक धन्यवाद, जिन्होंने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।

अशोक छिब्बर
प्रधान
मोहयाल सभा महरौली

Leave a Reply

Your email address will not be published.