नई दिल्ली (19 अक्तूबर 2025) :- जनरल मोहयाल सभा (GMS) नई दिल्ली की ओर से आगामी 21 से 23 नवम्बर तक हरिद्वार में प्रतिभाशाली विद्यार्थी सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा ।
जीएमएस मैनेजिंग कमेटी मैंबर राकेश बाली ने बताया कि ऐसे विद्यार्थी जिन्होंने कक्षा दसवीं एवं बारहवीं में 80 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त किए हैं, उन्हें सम्मानित किया जाएगा किसी कारणवश जो विद्यार्थी जीएमएस कार्यालय को अपने विवरण नहीं भेज सके वह 31अक्तूबर तक मोहयाल मित्र में प्रकाशित फार्म को भर कर भेज सकते हैं उस फार्म में विस्तृत जानकारी दी गई है।
राकेश बाली ने बताया- खेलकूद, सांस्कृतिक या किसी अन्य सह-पाठयक्रम गतिविधि में — राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उपलब्धि हासिल की है, उन्हें भी सम्मानित किया जाएगा।
राकेश बाली ने सभी स्थानीय मोहयाल सभाओं से आग्रह किया है कि अपने क्षेत्र के योग्य विद्यार्थियों की जानकारी शीघ्र साझा करें।
राकेश बाली ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया सभी विद्यार्थी और उनके अभिभावक 21 नवंबर बाद दोपहर तक पहुंचे 22 नवंबर को समारोह 23 नवंबर को नाश्ता और प्रस्थान करें।
अधिक जानकारी हेतु संपर्क करें: 9680777161