होशियारपुर (20 सितंबर 2025) पारूल यूनिवर्सिटी अहमदाबाद (गुजरात) की ओर से स्थानीय होटल फार्च्यून पार्क में एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में शिक्षा जगत से जुड़ी प्रतिष्ठित हस्तियों को उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया।
भविष्य की चुनौतियों पर चर्चा
समारोह में पारूल यूनिवर्सिटी ने प्रधानाचार्यों और शिक्षकों की बैठक में मार्गदर्शन और नयूरोलिंग्विस्टिक तकनीकों के माध्यम से करियर निर्माण पर विचार रखते हुए विश्वविद्यालय में संचालित विभिन्न कोर्सों की विस्तृत जानकारी साझा करते हुए आने वाले समय की चुनौतियों के प्रति जागरूक किया। उन्होंने शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा ही युवा पीढ़ी को सफलता की राह दिखा सकती है।
एच.के. बख्शी को विशेष सम्मान
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण श्री एच.के. बख्शी, रिटायर्ड डिप्टी डायरेक्टर हायर एजुकेशन (हिमाचल प्रदेश), का सम्मान रहा। बख्शी जी ने अपने करियर की शुरुआत अध्यापन से की और उत्कृष्ट सेवाओं के बल पर प्रिंसिपल से डिप्टी डायरेक्टर हायर एजुकेशन के पद से रिटायर हुए । उनके द्वारा पढ़ाए गए अनेक विद्यार्थी आज देश-विदेश में उच्च पदों पर कार्यरत हैं, जो उनकी समर्पित शिक्षण शैली का प्रमाण है।
सेवा भाव से संचालित विद्यालय (School)
सेवानिवृत्ति के बाद भी बख्शी जी शिक्षा सेवा से जुड़े हुए हैं। वर्तमान में वे अपनी पत्नी श्रीमती निर्मला बख्शी द्वारा संचालित स्कूल के निर्देशक के रूप में कार्यरत हैं। बख्शी दंपति स्कूल को सेवा भावना से चला रहे हैं। उनका उद्देश्य अगली पीढ़ी को संस्कारित, सक्षम और नैतिक मूल्यों से परिपूर्ण बनाना है।
समाज के लिए प्रेरणा
बख्शी दंपति की शिक्षा सेवा को पारूल यूनिवर्सिटी द्वारा दिया गया यह सम्मान न केवल उनके कार्यों की सराहना है, बल्कि समाज को यह संदेश भी देता है कि शिक्षा का असली मकसद केवल रोजगार नहीं, बल्कि मानव निर्माण और समाज उत्थान है।