जम्मू (27 जनवरी 2026) गत दिवस 8वीं कार्यकारिणी समिति (EC) की बैठक में, जो कि माननीय अध्यक्ष श्री अनिलदीप मेहता जी की अध्यक्षता में आयोजित हुई, लिए गए निर्णय के अनुसार युवा विंग के चुनाव कराकर ऐडहॉक कमेटी के गठन की जिम्मेदारी सौंपी गई थी।
उक्त निर्णय की अनुपालना में युवा विंग का चुनाव वरिष्ठ एवं अनुभवी सदस्यों श्री अरुण के. छिब्बर, श्री संजय बाली एवं श्री एन. के. बाली की देखरेख में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। चुनाव प्रक्रिया में कुल 27 युवा सदस्यों ने सक्रिय रूप से भाग लिया।
सभी पदों पर सर्वसम्मति से चुनाव सम्पन्न हुआ, जिसमें निम्नलिखित पदाधिकारियों का चयन किया गया—
अध्यक्ष : श्री बालेश्वर बाली
उपाध्यक्ष : श्री साहिल दत्ता
महासचिव : श्री साहिल वैद
संयुक्त सचिव : श्री प्रदीप बाली
पूरी चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्ण, पारदर्शी एवं लोकतांत्रिक ढंग से सम्पन्न हुई। उपस्थित सभी सदस्यों ने नव-निर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई देते हुए युवा विंग से संगठन को नई ऊर्जा और दिशा देने की अपेक्षा व्यक्त की।


