मोहयाल मित्रम् नये रंग रूप में प्रकाशित

मोहयाल समाचार
Spread the love

आजादी का अमृत महोत्सव12 मार्च 2021 से शुरू हुआ था ।
75 सप्ताहों के पश्चात 15 अगस्त 2023 को समापन हुआ । अमृत महोत्सव काल में हमारी सर्वोच्च संस्था जीएमएस द्वारा प्रकाशित मोहयाल मित्र जो हिंदी और अग्रेजी में एक साथ प्रकाशित होता हैं । अमृत महोत्सव काल में इसका रंग रूप अंतरराष्ट्रीय पत्रिकाओं की तरह हर पृष्ठ रंगदार सचित्र कर दिया। मोहयाल मित्र आपको मिल गया होगा।
आज सबसे बड़ी समस्या यह देखने और सुनने को मिल रही हैं।
मोहयाल मित्र मिल नही रहा हैं ।
मोहयाल मित्र जीएमएस के आजीवन सदस्यों को निशुल्क भेजा जाता हैं ।वार्षिक सदस्यों को हर माह डाक द्वारा भेजा जाता हैं। अगर आप को मोहयाल मित्र हर माह प्रथम सप्ताह में नहीं मिल रहा है तो इस की शिकायत जीएमएस कार्यालय को करें।
मोहयाल मित्र मासिक पत्रिका के प्रकाशन में बहुत बडी रकम खर्च की जाती हैं ताकि हर मोहयाल भाई बहन को बिरादरी से जुड़ी हर गतिविधि की जानकारी प्राप्त हो। मोहयाल मित्र के प्रकाशन पर किया जा रहा खर्चा तभी सार्थक होगा जब हर घर में मोहयाल मित्र पहुंचे। आपको मोहयाल मित्र का अगस्त का अंक कैसा लगा अपने विचार अपनी फोटो के साथ भेजें हम मोहयाल मित्रम् में प्रकाशित करेंगे । मोहयाल मित्र जिन्हें पहुंचता है वह पढते है या नहीं यह जानने के लिए मोहयाल मित्रम् एक प्रतियोगिता जल्द ही शुरू करेगा जिस में मोहयाल मित्र के पिछले अंक से प्रश्न पुछे जाएगे ।

अशोक दत्ता.संपादक मोहयाल मित्रम्

Leave a Reply

Your email address will not be published.