देहरादून (22सितंबर2025) :- पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से “एक पेड़ माँ के नाम” जैसी दूरदर्शी योजना का आगाज़ किया गया है। इस अभियान के तहत हर नागरिक से अपील की गई है कि वह अपनी माँ या पिता के नाम पर कम से कम एक पेड़ अवश्य लगाए। योजना का मुख्य संदेश है कि जैसे माँ अपने बच्चों का पालन-पोषण करती है, वैसे ही पेड़ धरती का पोषण करते हैं।
अभियान के ज़रिए बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण कर हरियाली बढ़ाने, तापमान नियंत्रण, स्वच्छ वायु, और प्राकृतिक संतुलन को सुदृढ़ करने का लक्ष्य रखा गया है। पेड़ लगाने से वातावरण में ऑक्सीजन की मात्रा बढ़ेगी, बीमारियों पर नियंत्रण होगा और वन्य जीवों को नया जीवन मिलेगा। साथ ही मानसून के मौसम में वर्षा की स्थिरता भी बढ़ेगी।
इस पहल को गति देने के लिए देहरादून स्थित स्वयंसेवी संस्था ‘प्रेमनगर’ ने “क्लीन एंड ग्रीन एनवायरनमेंट” समिति का गठन किया है। समिति का गठन मोहयाल सभा प्रेमनगर के सचिव श्री राजेश बाली ने किया जो वर्तमान में सभा के वित्त सचिव है। आपकी जानकारी के लिए श्री राजेश बाली भारतीय सैन्य अकादमी (IMA) से सेवानिवृत्त वरिष्ठ अधिकारी हैं। समिति द्वारा अब तक देहरादून के आसपास लगभग 1000 से 1500 पेड़ विभिन्न सरकारी संस्थानों, स्कूलों, कॉलेजों, राजकीय कार्यालयों और औषधीय क्षेत्रों में रोपे जा चुके हैं।
श्री राजेश बाली बताते हैं कि यह अभियान निरंतर जारी रहेगा और हर नागरिक को इस पहल से जुड़कर अपने जीवन में हरियाली और पर्यावरण संरक्षण का संदेश फैलाना चाहिए।
डीएन दत्ता
अध्यक्ष मोहयाल सभा प्रेमनगर देहरादून।
संपर्क नंबर 8279878962