मोहयाल मित्रम् न्यूज पोर्टल (mohyalmittram.com) अपने उद्देश्य की ओर तेज़ी से अग्रसर है। यह पोर्टल अपने मित्रों और पाठकों द्वारा भेजे गए समाचारों को फोटो सहित प्रमुखता से प्रकाशित करता है। साथ ही, जनरल मोहयाल सभा (GMS) से संबंधित सभाओं की कार्यवाही भी पारदर्शिता के साथ प्रकाशित की जाती है।
युवाओं की सक्रिय भागीदारी को मंच
मोहयाल मित्रम् समाज के उन युवाओं और युवतियों का परिचय समुदाय तक पहुँचाता है, जो धार्मिक, सामाजिक एवं राजनीतिक क्षेत्र में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। इसके अतिरिक्त साहित्य, शिक्षा, खेल और फिल्म जगत में अपनी पहचान बनाने वाले मोहयाल प्रतिभाओं को भी विशेष स्थान देकर समुदाय के सामने प्रस्तुत किया जाता है।
प्रेरणादायी शख्सियतों से भावी पीढ़ी को मार्गदर्शन
पोर्टल का उद्देश्य सिर्फ समाचार देना ही नहीं, बल्कि उन शख्सियतों को सामने लाना भी है जिनके कार्य भावी पीढ़ी को प्रेरणा दें। हर वह मोहयाल, जिसने समाज के उत्थान और समुदाय की पहचान बनाने में योगदान दिया है, उसकी कहानी मोहयाल मित्रम् के माध्यम से सब तक पहुँचाई जाएगी।
“मोहयाल मित्रम् के मित्र” कॉलम – आप भी जुड़ें
मोहयाल मित्रम् का लक्ष्य है कि हर परिवार इसका मित्र बने। इसके लिए विशेष कॉलम “मोहयाल मित्रम् के मित्र” शुरू किया गया है। इसमें उन सदस्यों का परिचय प्रकाशित किया जाएगा, जो पोर्टल से जुड़ेंगे। इच्छुक सदस्य अपनी पासपोर्ट साइज फोटो, नाम और नगर का नाम 9779890717 पर व्हाट्सएप करें।
सामूहिक पहचान का अभियान
मोहयाल मित्रम् केवल एक न्यूज पोर्टल नहीं, बल्कि समुदाय को एकजुट करने का अभियान है। इसका प्रयास है कि हर मोहयाल भाई-बहन इससे जुड़कर अपनी बिरादरी के गौरव, संस्कृति और उपलब्धियों को साझा करे।
अशोक दत्ता मुख्य संपादक मोहयाल मित्रम् एवं सचिव जालंधर मोहयाल सभा और आजीवन सदस्य जीएमएस।