पंचकूला, (27अगस्त 2025) – मोहयाल सभा पंचकूला के आजीवन सदस्य एवं सक्रिय कार्यकर्ता रिटायर्ड आर्मी अफ़सर ब्रिगेडियर बी.एम. बक्शी ने गणेश चतुर्थी उत्सव के अवसर पर अपने निवास राजीव विहार आर्मी सोसाइटी, सेक्टर 13, चंडीगढ़ में पूजन-अर्चन कर बप्पा की प्रतिमा स्थापना की।
धार्मिक वातावरण में सम्पन्न इस आयोजन में श्रद्धालुओं ने मिलकर गणपति बप्पा के आराधना की और सुख-समृद्धि की कामना की।
सुभाष छिब्बर प्रधान
मोहयाल सभा, पंचकूला