यमुनानगर, [28 अगस्त 2025] – मोहयाल सभा यमुनानगर की मासिक बैठक बीते दिन मोहयाल भवन में प्रधान श्री विपिन जी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। लगभग 16 मोहयाल सदस्यों की उपस्थिति में समाज हित से जुड़े कई मुद्दों पर विचार किया गया।
ड्रीम प्रोजेक्ट पर जोर – बैठक में मोहयाल स्कूल, होस्टल एवं खेल मैदान की स्थापना हेतु भूमि खरीदने का निर्णय लिया गया। इसके लिए एक विशेष टीम गठित की गई और श्री संजय मेहता जी को उपयुक्त प्राइम लोकेशन तलाशने की जिम्मेदारी दी गई।
स्त्री सभा स्थापना दिवस – हाल ही में मनाए गए स्त्री मोहयाल सभा स्थापना दिवस पर चर्चा हुई। निर्णय लिया गया कि आगामी वर्ष इस अवसर को और अधिक भव्य रूप में मनाया जाएगा, जिसमें पुरुष सभा भी सक्रिय सहयोग करेगी।
विद्यार्थी सम्मान समारोह – हरिद्वार में होने वाले विद्यार्थी सम्मान समारोह में यमुनानगर सभा की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने का भी संकल्प लिया गया।
बैठक की शुरुआत मोहयाल प्रार्थना व राष्ट्रगान से हुई और समापन “जय मोहयाल” उद्घोष व शांति पाठ के साथ हुआ।
समाचार प्रस्तुति: पवन दत्ता