उत्तम नगर में गणपति स्थापना और विसर्जन समारोह सम्पन्न

धार्मिक
Spread the love

नई दिल्ली, 11 सितम्बर :
मोहयाल सभा उत्तम नगर के महासचिव विनीत बक्शी के निवास पर गणपति बप्पा की स्थापना की गई और धार्मिक उत्साह के साथ गणेश विसर्जन सम्पन्न हुआ। विसर्जन के दिन श्रद्धालुओं ने जयकारों के साथ गणपति बप्पा को भावभीनी विदाई दी।

विसर्जन अवसर पर सभा के प्रधान संजय बक्शी, सचिव बृजेश बाली अपनी धर्मपत्नी प्रियंका बाली सहित महरौली से आए एग्जीक्यूटिव मेम्बर कमल बाली तथा क्षेत्र के अन्य कई मोहयाल परिवारों और वरिष्ठजनों ने भाग लिया।

उत्तम नगर क्षेत्र में इस वर्ष कई मोहयाल परिवारों ने गणपति बप्पा की स्थापना की। द्वारका मोड़ स्थित अविन वैद परिवार ने विसर्जन से पूर्व विशाल भंडारे का आयोजन किया। वहीं, ओम विहार निवासी डिंपी दत्त जी की कीर्तन मंडली द्वारा गणपति महाराज का स्वागत भजनों और कीर्तन के माध्यम से किया गया।

विभिन्न परिवारों ने अलग-अलग दिनों में गणपति बप्पा को विधिवत पूजा-अर्चना के बाद विदाई दी और भक्तिमय माहौल में क्षेत्र गणपति उत्सवमय रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.