नई दिल्ली। मोहयाल समाज के युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर है। जनरल मोहयाल सभा समुदाय की प्रतिभाओं को मंच देने के उद्देश्य से मोहयाल टैलेंट हंट – सिंगिंग प्रतियोगिता 2025 का आयोजन करवा रहा है। स्वर साधना से लेकर बॉलीवुड की मधुर धुनों और लोकगीतों की रागिनी तक – युवा अपनी आवाज़ के जादू से इस मंच को सजा सकेंगे।
इस प्रतियोगिता में दो आयु वर्गों के युवा हिस्सा ले सकेंगे।
1, 10 से 18 2. 18 से 25
विजेताओं के लिए ट्रॉफी के साथ रूपये 31,000 , रूपये 21000 और रूपये 11000 तक के आकर्षक नकद पुरस्कार निर्धारित किए गए हैं। ऑडिशन राउंड 28 सितम्बर से शुरू होगा और 9 नवम्बर 2025 को नई दिल्ली स्थित जीएमएस कार्यालय में भव्य ग्रैंड फिनाले का आयोजन होगा।
जीएमएस के महासचिव ले. कर्नल एल.आर. वैद ने सभी युवाओं से अधिक से अधिक भागीदारी की अपील करते हुए कहा कि – “यह प्रतियोगिता सिर्फ एक मुकाबला नहीं, बल्कि हमारी युवा प्रतिभाओं को पहचान दिलाने का उत्सव है।”
अधिक जानकारी हेतु संपर्क सूत्र:
लेफ्टिनेंट कर्नल एल.आर. वैद, महासचिव (GMS) – 98103 65905
मुक्ता मोनिश मेहता – 9711043145
मोनिश मेहता – 9560883339