मेंढर, 16 अगस्त –
श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर अंजनी नंदन ट्रस्ट, मेंढर द्वारा एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ट्रस्ट के अध्यक्ष मास्टर रमेश बाली ने क्षेत्र के वरिष्ठ पत्रकार विनोद दत्ता को उनकी उत्कृष्ट और निष्पक्ष पत्रकारिता सेवाओं के लिए सर्वश्रेष्ठ रिपोर्टर पुरस्कार से सम्मानित किया।
समारोह में वक्ताओं ने विनोद दत्ता की संवेदनशील और निष्पक्ष पत्रकारिता की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने अपनी रिपोर्टिंग के माध्यम से समाज की सच्ची तस्वीर प्रस्तुत की है और वे अनेक लोगों के लिए प्रेरणा स्रोत बने हैं।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में गणमान्य व्यक्तियों, ट्रस्ट के सदस्यों और स्थानीय श्रद्धालुओं की उपस्थिति से समारोह का वातावरण गरिमामय और स्मरणीय बन गया।