मोहयाल आश्रम वृंदावन में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम से सम्पन्न

मोहयाल भवन मोहयाल समाचार
Spread the love

वृंदावन (16 अगस्त 2025) श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व मोहयाल आश्रम, वृंदावन में बड़े हर्षोल्लास और भक्तिभाव के साथ मनाया गया। पूरा आश्रम कृष्ण भक्ति से सराबोर रहा। मंदिर परिसर को रंग-बिरंगी रोशनी, झिलमिलाती झालरों और पुष्प सज्जा से इस प्रकार सजाया गया कि श्रद्धालु देर तक निहारते रह गए।

कार्यक्रम की शुरुआत ठाकुर जी के भव्य अभिषेक से हुई, जिसे मोहयाल सभा के प्रधान रमेश दत्ता ने स्वयं सम्पन्न किया। इस अवसर पर जीएसएम के उपप्रधान भी परिवार सहित विशेष रूप से उपस्थित रहे। ठाकुर जी के अभिषेक और आरती के दौरान वातावरण “जय कन्हैया लाल की” के गगनभेदी नारों से गूंज उठा।

करीब पचास श्रद्धालु यात्री और स्थानीय भक्तजन उत्सव में सम्मिलित हुए। “हाथी घोड़ा पालकी, जय कन्हैया लाल की” की गूंज से पूरा आश्रम कृष्णमय हो उठा। इस मौके पर पंडित आनंद जी ने भजन “वृंदावन का कृष्ण कन्हैया सबकी आंखों का तारा” प्रस्तुत कर श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया।

जन्मोत्सव का मुख्य आकर्षण रहा रमेश दत्ता के पोते द्वारा माखन-हांडी फोड़ना, जिसे देख भक्तों ने तालियों और जयघोषों से उत्साह प्रकट किया।

आश्रम विहार के स्थानीय निवासी देर रात तक मंदिर में आकर ठाकुर जी को झूला झुलाते रहे। मध्यरात्रि जन्म क्षण पर जब घंटियां, शंख-नाद और जयकारे गूंजे, तो पूरा मोहयाल आश्रम कृष्ण जन्म की लीलाओं से जीवंत हो उठा।

श्रद्धालुओं ने इस आयोजन को यादगार बताते हुए कहा कि इस बार का जन्मोत्सव उन्हें सजीव वृंदावन का अनुभव कराता है।

रमेश दत्ता सपरिवार, ब्रिगेडियर रमेश छिब्बर पत्नी सहित, आस्था मेहता, एसके छिब्बर,रेनू छिब्बर, कमलजीत बाली सपरिवार, मनोज दत्ता सपरिवार एवं आश्रम में काम करने वाले सभी कर्मचारी आरती में सम्मिलित रहें।

समाचार: अर्नव दत्ता एवं शुभम् गुप्ता प्रबंधक मोहयाल आश्रम वृंदावन ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.