राजीव विहार आर्मी सोसाइटी में 79वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास से संपन्न : छिब्बर

जालंधर मोहयाल सभा मोहयाल समाचार
Spread the love

पंचकूला, 15 अगस्त।
राजीव विहार आर्मी सोसाइटी, सेक्टर-13 में स्वतंत्रता दिवस समारोह देशभक्ति के उत्साह और सामुदायिक एकजुटता का अद्भुत उदाहरण रहा। सुबह ठीक 11 बजे सोसाइटी के सामुदायिक केंद्र पर कर्नल डी.एस. सरा ने ध्वजारोहण किया। जैसे ही राष्ट्रीय ध्वज लहराया, पूरा परिसर “जन गण मन” की स्वर लहरियों से गूंज उठा।

समारोह में सोसाइटी की वरिष्ठ निवासी श्रीमती संतोष कौर ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत कर वातावरण को भावुक कर दिया। उपस्थित लोगों ने तालियों की गड़गड़ाहट से उनका उत्साह बढ़ाया। इसके बाद प्रबंधन समिति की ओर से हाई टी और मिठाई की व्यवस्था की गई, जिसका सभी ने आनंद लिया।

विशेष बात यह रही कि सोसाइटी के तीन विशिष्ट मोहयाल निवासी—ब्रिगेडियर बी.एम. बख्शी, कर्नल वी.के. दत्त और श्री सुभाष छिब्बर (प्रधान, मोहयाल सभा पंचकूला एवं प्रबंध समिति सदस्य, जीएमएस दिल्ली)—भी कार्यक्रम में शामिल हुए। उनकी मौजूदगी ने समारोह की गरिमा को और बढ़ा दिया।

समारोह के अंत में उपस्थित सभी लोगों ने एक स्वर में गगनभेदी नारे लगाए—“भारत माता की जय” और “जय हिंद”—जिससे पूरा वातावरण देशभक्ति की भावना से सराबोर हो गया।

कर्नल नरेन्द्र सिंह और प्रधान सुभाष छिब्बर मोहयाल सभा पंचकुला एवं सदस्य मैनेजिंग कमेटी जीएसएम रजि नई दिल्ली।

Leave a Reply

Your email address will not be published.