प्रधान नन्द लाल वैद ने तिरंगा फहराकर दिया एकता और समर्पण का संदेश

जालंधर मोहयाल सभा मोहयाल समाचार
Spread the love

जालंधर (15 अगस्त 2025) जालंधर मोहयाल सभा की और से भारत के 79 वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में भाई मतिदास छिब्बर मोहयाल भवन में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में जालंधर मोहयाल सभा के प्रधान नन्द लाल वैद ने तिरंगा फहराते हुए सभी मोहयाल शक्ति को सन्देश देते हुए कहा कि अनेक लोगों के संघर्ष और बलिदानों से हमने ये आजादी पायी थी, तो हम सब का फर्ज़ बनता है कि हम इस आजादी के कारण मिली जिम्मेदारियों को भी समझे और देश की प्रगति, विकास और सफलताओं में भी तन, मन, धन और निष्ठा से योगदान करे। उन्होंने पिछले दिनों भारतीय सेना द्वारा किये गए ऑपरेशन सिन्दूर की सफलता पर भी सेना और देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रशंसा की।

इस अवसर पर सभा के महासचिव एस के दत्ता ने भी सभी उपस्थित सदस्यों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी और एक उज्जवल भविष्य के निर्माण में योगदान देने का आह्वान किया।

सचिव अशोक दत्ता ने कहा कि देश में तिरंगा फहराना अपने आप में अद्धभुत और रोमांचक अनुभव है पर अपने मोहयाल भवन में तिरंगा फहराना और ज्यादा महत्वपूर्ण और गौरवशाली क्षण है।

संगठन सचिव संदीप छिब्बर ने कहा कि मोहयालों के खून में ही सदा वीरता, त्याग और बलिदान की भावना रही है। देश को आजाद करवाने से लेकर देश की उन्नति और उत्थान में मोहयाल शख्सियतों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। आज भी जरूरत पड़ने पर मोहयाल समुदाय सब से आगे आ कर देश और समाज को दिशा देते है।

इस अवसर पर अनिल मेहता ने देशभक्ति के गीत सुना कर माहौल को जोश और वीरता के रंग में रंग दिया। इस कार्यक्रम में विनोद बक्शी, अश्वनी मेहता, पवन बाली, श्रीमती परवीन दत्ता और कृष्णा मोहन ने भी अपने विचार साझा किये और सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी।

कार्यक्रम के अंत में एस के दत्ता, परवीन दत्ता और पवन बाली का जन्मदिन संयुक्त रूप से सभा की ओर से मनाया गया। सभी ने मिलकर केक को काट कर खुशियां सांझी की।

प्रस्तुति,: संदीप छिब्बर संगठन सचिव

Leave a Reply

Your email address will not be published.