प्रसिद्ध लेखक अशोक लव के उपन्यास ‘नंदिता अभिनव’ का भव्य लोकार्पण समारोह, कई गणमान्य हस्तियों को किया गया सम्मानित

मोहयाल समाचार साहित्य जगत
Spread the love

 

नई दिल्ली (22 जुलाई 2025)  सूर्या होटल – सुप्रसिद्ध लेखक अशोक लव के नवीनतम उपन्यास ‘नंदिता अभिनव’ का लोकार्पण समारोह राजधानी दिल्ली के प्रतिष्ठित सूर्या होटल में बड़े ही भव्य रूप में सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम का आयोजन हाउस ऑफ सौंदर्य संस्था द्वारा किया गया, जिसमें कला, साहित्य और समाज सेवा से जुड़ी कई जानी-मानी हस्तियाँ उपस्थित रहीं।

इस गरिमामय अवसर पर समाजसेवी एवं प्रख्यात उद्योगपति डॉ. राजिंदर चड्ढा ने उपन्यास का औपचारिक लोकार्पण किया। कार्यक्रम की संचालन टीम में चर्चित फिल्म निर्देशक, प्रोड्यूसर और अभिनेता श्री राजवीर आहूजा, मेजर राजेश अरोड़ा, तथा मोनीशा गुररानी शामिल थे, जिन्होंने इस आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

इस समारोह में सर्व भाषा ट्रस्ट द्वारा लेखक श्री अशोक लव को साहित्य में उनके योगदान के लिए विशेष रूप से सम्मानित किया गया। ट्रस्ट की ओर से उन्हें श्री केशव मोहन पांडेय द्वारा ₹21,000 की सम्मान राशि और प्रशस्ति पत्र भेंट किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. राजिंदर चड्ढा को उनके समाजसेवा और उद्योग जगत में विशिष्ट योगदान के लिए लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया। साथ ही, समाज में रचनात्मक योगदान के लिए श्री राजवीर आहूजा, मेजर राजेश अरोड़ा, और मोनीशा गुररानी को भी सम्मानित कर उनकी सेवाओं की सराहना की गई।

समारोह में साहित्य, कला और समाज सेवा के संगम की अनुपम छवि देखने को मिली, जिसमें ‘नंदिता अभिनव’ उपन्यास के बहाने साहित्यिक जगत को एक नई ऊर्जा और दिशा मिली।

जानकारी के लिए श्री अशोक लव जी अनेक कविताओं, कहानियों, उपन्यासों लिख चुके हैं उनके द्वारा लिखित पाठ्यपुस्तके और हिंदी व्याकरण स्कूलों में पढा़ए जाते हैं। लव जी द्वारा विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं मे साक्षात्कार और लेख प्रकाशित हैं।

मोहयाल समुदाय की पत्रिका मोहयाल मित्र के संपादक रहतें हुए अपने संपादकीय लेख, मोहयाल समुदाय से जड़ी जानकारी के साथ मोहयाल पत्रिका को नई पहचान देतें हुए युवा वर्ग में लेखन के प्रति प्रोत्साहित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.