जोधपुर : अखिल भारतीय साहित्य परिषद जोधपुर के तत्वावधान में श्री गुरु पूर्णिमा उत्सव(महर्षि वेद व्यास जयंती) के अवसर पर दिनांक 25/7/24को श्यामा प्रसाद मुखर्जी भवन में सर्वभाषा साहित्यकार सम्मान आयोजित किया गया। विशिष्ट अतिथि श्री श्री 1008
डॉ.स्वामी शिवस्वरूपानंद जी सरस्वती, मुख्य अतिथि प्रोफेसर डॉ.म़गलाराम बिश्नोई अध्यक्ष श्री लालाराम प्रजापत मंच पर थे। विशिष्ट अतिथि श्री श्री शिवस्वरूपानंद जी सरस्वती ने सनातन,साहित्य और बालकों में वैज्ञानिक शिक्षा के साथ नैतिक शिक्षा और संस्कारों को सिखाने के लिए सभी को आगे आने की बात कही।
डॉ नीना छिब्बर को उनके साहित्यिक अवदान के लिए “सर्व भाषा साहित्यकार सम्मान” प्रदान किया गया। विशिष्ट अतिथि द्वारा अंग वस्त्र और स्मृति चिन्ह भेंट किये गये।
