15 अगस्त 2025 को जम्मू-कश्मीर मोहयाल सभा ने हमारे महान राष्ट्र के 79वें स्वतंत्रता दिवस का भव्य आयोजन मोहयाल सरस्वती मंदिर, जम्मू में देशभक्ति और उत्साह के साथ किया। इस अवसर पर मोहयाल बिरादरी के वरिष्ठ नागरिक, युवा और बच्चे बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत ध्वजारोहण से हुई, जिसे मुख्य अतिथि माननीय विधायक श्री अरविंद गुप्ता ने अध्यक्ष श्री अनिल दीप मेहता, महासचिव श्री एम.एम. बक्शी और कार्यकारिणी सदस्यों के साथ मिलकर संपन्न किया। तत्पश्चात सभी उपस्थितजन ने सामूहिक रूप से राष्ट्रीय गान गाकर वातावरण को देशभक्ति की भावना से सराबोर कर दिया।
आगे बढ़ने से पहले, हाल ही में किश्तवाड़ में आए बादल फटने की दुखद घटना में अपनी जान गंवाने वालों की स्मृति में दो मिनट का मौन रखा गया। दिवंगत आत्माओं की शांति और पीड़ित परिवारों को संबल के लिए प्रार्थना की गई।
अपने संबोधन में श्री अरविंद गुप्ता ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दीं और उन स्वतंत्रता सेनानियों एवं शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की, जिनके बलिदानों ने भारत को आज़ादी दिलाई। उन्होंने सभी से देश की प्रगति के लिए एकजुट होकर कार्य करने और एकता, अखंडता व देशभक्ति के मूल्यों को आने वाली पीढ़ियों तक पहुंचाने का आह्वान किया।
अध्यक्ष श्री मेहता ने मुख्य अतिथि के प्रति आभार व्यक्त करते हुए महासचिव श्री एम.एम. बक्शी और पूरी कार्यकारिणी टीम की सराहना की, जिन्होंने आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में युवाओं द्वारा देशभक्ति गीत और लघु भाषण प्रस्तुत किए गए, जिनसे उपस्थितजन में नई ऊर्जा और गर्व की भावना जाग उठी।
कार्यक्रम के उपरांत हल्के नाश्ते का आयोजन किया गया, जिससे सदस्यों को आपसी मेलजोल और सामुदायिक एकता को मजबूत करने का अवसर मिला।
कार्यक्रम का समापन “जय हिंद, जय भारत, जय मोहयाल” के गगनभेदी नारों के साथ हुआ, जिससे सभी के हृदय में देश, समाज और एकता के प्रति नई प्रेरणा का संचार हुआ।