लुधियाना ( 2 सितंबर 2025) छावनी मोहल्ला के श्री राजीव छिब्बर के सुपुत्र रोहित छिब्बर, जो वर्तमान में कैलगरी (कनाडा) में निवासरत हैं, ने अपनी काबिलियत और मेहनत से नया इतिहास रचा है। उन्हें रॉयल कैनेडियन एयर फ़ोर्स में सेकंड लेफ्टिनेंट और एयरोस्पेस कंट्रोल ऑफिसर के पद पर नियुक्त किया गया है।
यह असाधारण उपलब्धि न केवल पूरे परिवार बल्कि संपूर्ण मोहयाल समाज के लिए गर्व और प्रेरणा का क्षण है। विदेश की धरती पर हमारे मोहयाल पुत्र का यह उज्ज्वल योगदान हम सभी के लिए सम्मान की बात है।
मुनीश बाली
अध्यक्ष, मोहयाल सभा लुधियाना
छिब्बर परिवार को मोहयाल मित्रम् परिवार की ओर से बधाई।