रवि बख्शी को स्वतंत्रता दिवस एवं जन्माष्टमी पर समाज सेवा सम्मान

मोहयाल समाचार
Spread the love

सहारनपुर (15 अगस्त 2025) प्रताप नगर स्थित मुकुल अकैडमी इंग्लिश मीडियम स्कूल एवं सोफिया स्कूल के संयुक्त तत्वावधान में स्वतंत्रता दिवस एवं जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में राष्ट्र का मोह के संपादक रवि बख्शी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन एवं अध्यापक वर्ग ने उन्हें स्मृति चिन्ह एवं अंगवस्त्र भेंट कर समाज सेवा के क्षेत्र में सम्मानित किया। सम्मान ग्रहण करते हुए श्री बख्शी ने विद्यालय प्रशासन एवं समस्त शिक्षकों के प्रति आभार व्यक्त किया और कहा कि ऐसे आयोजनों से बच्चों में देशभक्ति एवं सांस्कृतिक मूल्यों का विकास होता है।

उन्होंने बच्चों को स्वतंत्रता दिवस एवं जन्माष्टमी की शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

अशोक दत्ता,मोहयाल मित्रम्

Leave a Reply

Your email address will not be published.