आस्था इकाई ने संजीवनी होम में बांटी उपयोगी सामग्री बा

मोहयाल समाचार
Spread the love

जालंधर, (13 सितम्बर 2025)
भारत विकास परिषद आस्था इकाई, जालंधर द्वारा “नर सेवा नारायण सेवा” पखवाड़े का समापन शनिवार को संजीवनी होम, मॉडल टाउन में हुआ। संस्था जरूरतमंद बालिकाओं की शिक्षा, स्वास्थ्य और देखभाल हेतु कार्यरत है।

कार्यक्रम में ए-वन इंडस्ट्रीज़ के प्रबंध निदेशक श्री बी.के. गुलाटी के सौजन्य से बच्चियों को दैनिक उपयोग की सामग्री वितरित की गई। वितरण के समय इकाई अध्यक्ष श्री गुलशन अरोड़ा, विशेष अतिथि श्रीमती गीता बाली तथा श्री गुलाटी उपस्थित रहे। संजीवनी होम की महिला प्रमुख भी इस अवसर पर मौजूद थीं।

संजीवनी होम का निःस्वार्थ कार्य समाज के लिए प्रेरणादायी मिसाल है।

“श्री गुलशन अरोड़ा, श्रीमती गीता बाली और श्री बी.के. गुलाटी संजीवनी होम की बच्चियों को सामग्री वितरित करते हुए।”

समाचार:जीके बाली

Leave a Reply

Your email address will not be published.