पठानकोट – विगत दिनों एमसीएस पठानकोट के कक्षा 8 के छात्र कृष्णा दत्ता ने बिड़ला चिल्ड्रन अकादमी, सोनीपत में आयोजित सीबीएसई नॉर्थ जोन-2 ताइक्वांडो चैम्पियनशिप में 38-41 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर विद्यालय का गौरव बढ़ाया।
शानदार प्रदर्शन : कृष्णा ने अपने शानदार प्रदर्शन और मैट पर अदम्य जुझारूपन के दम पर कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच अलग पहचान बनाई और पदक तालिका में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया। उनके समर्पण और दृढ़ संकल्प ने न केवल उन्हें बल्कि उनके साथियों को भी प्रेरित किया।
विद्यालय की बधाई: विद्यालय के चेयरमैन विनोद महाजन, उपाध्यक्ष आकाश महाजन एवं प्रधानाचार्या रशिम अहलूवालिया ने कृष्णा को हार्दिक बधाई दी तथा उनके अनुशासन, धैर्य और खेल भावना की सराहना की। कृष्णा की इस उपलब्धि ने एमसीएमएस पठानकोट के लिए एक चमकता सितारा बना दिया है।