भोपाल : बीते दिनों भोपाल मैनेजमेंट एसोसिएशन व आईईएस यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट् चैप्टर के अंतर्गत संवाद कौशल पर कार्यशाला आयोजित की गई।
कार्यशाला में मास्टर ट्रेनर राजीव सक्सेना और डा.निष्ठा त्यागी पचौरी उपस्थित रहीं।
स्टूडेंट को कम्युनिकेशन स्किल के गुरु सिखाएं गए।
इस मौके पर बीएमए के पूर्व चेयरमैन जीके छिब्बर ने भी अपने अनुभव साझा किए । मंच का संचालन अनीता बंसल और अंजली परिहार ने किया।
कार्यक्रम में प्रोफेसर आरसी महेश्वरी, प्रोफेसर मरियम खान,और कोआँर्डिनेटर आमिर खान उपस्थित रहे।