मानवता की मिसाल :- दिनेश बक्शी का 98 वां प्लेटलेट्स डोनेशन, अब तक 136 बार किया रक्तदान

लक्ष्य जनहित सोसाइटी करनाल
Spread the love

 

अर्पणा अस्पताल में मरीज की जान बचाने एक बार फिर आगे आए दिनेश बक्शी
करनाल, (28 अगस्त 2025): समाजसेवा और मानवता की मिसाल बन चुके लक्ष्य जनहित सोसाइटी के फाउंडर दिनेश बक्शी ने एक बार फिर निस्वार्थ भाव से सेवा का उदाहरण दिया। उन्होंने अर्पणा अस्पताल में भर्ती एक बुजुर्ग मरीज, जिसके प्लेटलेट्स 4000 रह गए थे, कि जान बचाने के लिए अपने प्लेटलेट्स दान किए। दिनेश बक्शी का यह 98 वां प्लेटलेट्स डोनेशन था। इससे पहले भी 20 अगस्त को इस मरीज के लिए की थी डोनेशन ,इसके साथ ही वे अब तक 136 बार रक्तदान भी कर चुके हैं। समाजसेवा के इस अनोखे रिकॉर्ड ने उन्हें जिले के साथ-साथ प्रदेशभर में प्रेरणा का प्रतीक बना दिया है।दिनेश बक्शी महामहिम राज्यपाल के हाथों सम्मानित हो चुके है इसके साथ ही कई मंचों पे सम्मानित हो चुके है । दिनेश बक्शी ने कहा कि रक्त और प्लेटलेट्स डोनेशन सबसे बड़ा दान है, जिससे किसी की जिंदगी बचाई जा सकती है। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे भी आगे आकर समाजहित में रक्तदान और प्लेटलेट्स डोनेशन को अपनी आदत बनाएं। टीम लक्ष्य लगातार रक्तदान और सामाजिक सरोकारों से जुड़े लक्ष्य जनहित सोसायटी अभियानों को चलाकर लोगों को जागरूक कर रही है। दिनेश बक्शी का मानना है कि मानवता की सेवा ही सच्ची सेवा है उन्होंने कहा कि खून नालियों में नहीं नाड़ियों में बहे और यही वजह है कि वे बिना थके, बिना रुके लगातार समाज की सेवा कर रहे हैं।अस्पताल प्रशासन और मरीज के परिजनों ने दिनेश बक्शी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके इस कदम से मरीज को नई जिंदगी मिली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.