रिश्ते-नातों को जोड़ेगा मोहयाल मेला फरीदाबाद और होगा : विवाह मिलन समारोह

मोहयाल सभा फरीदाबाद मोहयाल समाचार
Spread the love

आज के समय में मोहयाल समुदाय में वैवाहिक रिश्तों को लेकर एक बड़ी चुनौती खड़ी हो गई है। पढ़े-लिखे योग्य युवक-युवतियों की बढ़ती उम्र और विवाह में हो रही देरी के पीछे कई कारण हो सकते हैं, लेकिन एक प्रमुख कारण है मोहयाल समाज का बिखराव और वैवाहिक योग्य युवक-युवतियों की जानकारी का आसानी से उपलब्ध न होना।

यद्यपि कई व्हाट्सएप ग्रुप और ऑनलाइन माध्यम इस दिशा में कार्य कर रहे हैं, फिर भी समाज को एक सुरक्षित, पारदर्शी और विश्वसनीय मंच की आवश्यकता है। इस आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए जरनल सभा (GMS) समय-समय पर मैट्रीमोनियल गेट-टूगेदर का आयोजन करती रही है।

इस बार का आयोजन 27 जुलाई 2025 (रविवार) को लखानी धर्मशाला, फरीदाबाद में किया जा रहा है। यह कार्यक्रम एक मोहयाल मेला कम मैट्रीमोनियल गेट टूगेदर होगा जिसमें दो अलग-अलग हॉल में कार्यक्रम की गतिविधियाँ होंगी — एक में सांस्कृतिक आयोजन, और दूसरे में वैवाहिक परिचय, मेल-मिलाप और डाटा शेयरिंग की प्रक्रिया।

इस आयोजन की संचालन प्रभारी नीलिमा दत्ता मैहता, सचिव “रिश्ते-नातें”, ने जानकारी दी कि इस बार विवाह योग्य युवक-युवतियों की जानकारी गूग्ल फार्म के माध्यम से पहले से एकत्र की जा रही है, ताकि आयोजन में भाग लेने वाले परिवारों को सुचारू व व्यवस्थित रूप से जानकारी मिल सके।

उन्होंने यह भी आगाह किया कि कुछ व्यक्ति स्वयं को मोहयाल बताकर वैवाहिक विवरणों के नाम पर रजिस्ट्रेशन शुल्क लेकर लोगों को भ्रमित कर रहे हैं। ऐसे में समाजजनों को सलाह दी जाती है कि वे सीधे मोहयाल परिवारों या विश्वसनीय माध्यमों से ही संपर्क करें।

यदि आप भी अपने बेटे-बेटी, बहन-भाई के लिए विवाह का रिश्ता आगे बढ़ाना चाहते हैं तो नीचे दिए गए गूगल फॉर्म को भरें और अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें:

संपर्क: नीलिमा दत्ता मैहता, सचिव – रिश्ते-नातें

92126 55613

गूगल फॉर्म लिंक :https://forms.gle/zBPeTnwQRAXvvWBL7

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.