पूर्णिमा मेहता ने नीट परीक्षा मे सफलता प्राप्त कर बढा़या परिवार का मान

चमकते मोहयाल सितारे मोहयाल समाचार
Spread the love

 

जालंधर (18 जुलाई 2025): हर्ष मेहता की प्रतिभाशाली सुपुत्री पुर्णिमा मेहता ने नीट परीक्षा प्रथम बार में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए आल इंडिया रैंक के आधार पर मेरठ स्थित एक सरकारी सहयता प्राप्त डेंटल कालेज में स्कालरशिप के साथ दाखिला प्राप्त किया है। इस उपलब्धि से पूरा परिवार गौरवांवित हैं।
पूर्णिमा मेहता की इस सफलता के पीछे उनके परिवार का अमूल्य सहयोग और मार्गदर्शन रहा हैं। उनके दादा रिटायर प्रिंसिपल कीर्ति मेहता भिमवाल और दादी श्रीमती सुनीता मेहता ने सदैव उन्हें प्रोत्साहित किया, वही माता श्रीमती नीरू मेहता ने हर कदम पर उनका साथ दिया और उनकी शिक्षा मे विशेष योगदान दिया।
इस शानदार उपलब्धि पर परिवारजनों, शुभचिंतकों और समाज के लोगों ने पूर्णिमा को बधाईयाँ दी हैं और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

मोहयाल मित्रम्

Leave a Reply

Your email address will not be published.